सोलन की नदी में उफान के बीच पत्थर पर पांच जिंदगियां फंस गईं. जिसके बाद जिंदगी और मौत का खेल शुरू हुआ. रस्सी के सहारे लोगों की जान बचाने की जद्दोजहत शुरू हुई. पहाड़ों पर बारिश अपने साथ मुसीबतों का पहाड़ लेकर आती है. कहीं बादल फटता है तो कहीं पहाड़ सरेंडर करने लगते हैं, सफर जानलेवा हो जता है और आफत बेहिसाब बरसती है. आधा हिंदुस्तान इस वक्त मॉनसून से बेहाल है. पहाड़ों की तरह मैदानी इलाकों को भी बुरा हाल है. इस पर देखें विशेष.