जापानी येति प्रोजेक्ट के टीम लीडर ताकाहाशी के अनुसार धौलागिरि पहाड़ पर मिले पैरों के निशान हिममानव के ही हैं. उनके मुताबिक 8 इंच लंबा यह निशान उसी येति के पैर का है जिसके बारे में कहा जाता है कि वो नेपाल-तिब्बत के बर्फीले इलाके में घूमा करता है.