जिस तरह से सीएम योगी ने प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस पर कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. सीएम योगी के बयान के बाद बाबा का बुलडोजर अपने मिशन पर लग गया है. आज बाहुबली अतीक अहमद के सबसे करीबी गुर्गे के घर को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. सीएम योगी और यूपी पुलिस का संदेश साफ है कि अपराधी जो भी हो उसका अंजाम एक जैसा ही होगा.
UP's Government executed bulldozer action soon after the fifth day of the murder of Umesh Pal in Prayagraj. The Prayagraj Development Authority bulldozed the house of Zafar Ahmad, the accused and close aide of gangster Atiq Ahmed. Watch this episode.