कुदरत का कहर उत्तराखंड में बरपा, और मातम पूरे देश में है. देवभूमि में केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए लाखों लोग देश के कोने कोने से गए थे. घर वालों को उनकी कोई खबर नहीं. आस लगी है, सांस अटकी है, और आंखें बरस रही हैं.