उत्तराखंड के हल्द्वानी में शाहीन बाग जैसा शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है. ये प्रदर्शन इसलिए क्योंकि दशकों बाद रेलवे प्रशासन ने यहां 4 पीढ़ियों से रह रहे लोगों को नोटिस भेजा है. लेकिन पूरे मामले ने सियासी रंग ले लिया है और आखिर में अतिक्रमण की लड़ाई मजहब पर आ गई है. देखें विशेष.
A peaceful protest like Shaheen Bagh is going on in Haldwani, Uttarakhand because after decades, the railway administration has sent a notice to the people living here for 4 generations. Know what is the whole matter. Watch Special.