scorecardresearch
 
Advertisement

विशेषः 'रोप वे' से बोलो जय माता दी

विशेषः 'रोप वे' से बोलो जय माता दी

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भवन-भैरों यात्री रोप-वे सेवा का उद्घाटन किया है. 85 करोड़ रुपये की लागत वाली इस सेवा से प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी. राज्यपाल मलिक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार मलिक ने यहां राज भवन में एक समारोह में यह अत्याधुनिक सेवा का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि रोप वे की सुविधा शुरू होने से भवन और भैरों मंदिर के बीच यात्रा का समय एक घंटा से घटकर सिर्फ तीन मिनट रह जाएगा. देखें विशेष

The ambitious Bhawan-Bhairon passenger ropeway project to connect the cave shrine of Goddess Vaishno Devi with the Bhairon temple nestled in the Trikuta hills of Reasi district became a reality today when Governor Satya Pal Malik e-inaugurated it at a function held at the Raj Bhawan here. The much-awaited ropeway, which would facilitate Vaishno Devi pilgrims, will cover a distance of 1.5 km and would reduce travel time of one-way journey from one hour to just three minutes. Earlier many pilgrims, especially the elderly and specially abled, avoided visiting the Bhairon Ghati temple due to the steep climb to an altitude of 6,600 feet.

Advertisement
Advertisement