scorecardresearch
 
Advertisement

जख्म से छलनी हुआ जन्नत का सीना

जख्म से छलनी हुआ जन्नत का सीना

धरती की जन्नत अब जहन्नुम में तब्दील हो गई है. मूसलाधार बारिश और उफनाई नदियों में ऐसी साठ-गांठ हुई कि पूरा कश्मीर उजड़ गया. किसी के घर का चिराग बुझा, तो किसी की लाडली चली गई. बच्चे अनाथ हो गए तो कई बुजुर्गों का आखिरी सहारा छिन गया. सैलाब से बचा हुआ हर इंसान अब दर्द की मुकम्मल दास्तान है.. आंखें बरस रही हैं, दिलों में छाले पड़ गए हैं.

Valley situation grim, Srinagar swamped

Advertisement
Advertisement