भीषण गर्मी और तेज धूप में पूरा उत्तर भारत धधक रहा है. देश के तमाम शहरों में पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है. अभी तो मई की शुरुआत है, आगे जो खबरें आ रही हैं, वो तो और भी डरावनी हैं. न तो गर्मी कम होगी और न ही जल्दी मॉनसून के ही आसार हैं.