चीन के शहर शियामन में ब्रिक्स देशों के प्लेनरी सेशन में तमाम मुद्दों पर बात हुई लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों से जो मुद्दा सबसे अहम रहा, वो आतंकवाद का है. मोदी के तेवर पूरी यात्रा के दौरान बताते रहे कि वो आतंक को जलाकर राख कर देने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. यूं तो सोमवार को ब्रिक्स देशों के प्लेनरी सेशन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया था कि अगर विकास करना है, अगर सहयोग के साथ आगे बढ़ना है, तो आतंक की कमर तोड़नी होगी. हालांकि चीन तो पहले दिन से ही यही हुआं हुआं लगाए हुए था कि ब्रिक्स की बैठक में भला आतंक का क्या काम है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को कूटनीतिक मात दी.