अमेरिका आज कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि कर रहा है. अमेरिका का सबसे चमक-दमक भरा शहर, चकाचौंध से भरी समृद्धि की एक नई दुनिया, सातों दिन चौबीसो घंटे तेज दौड़ने वाला शहर न्यूयॉर्क कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बन चुका है. कोरोना के संक्रमण ने यहां बुलेट ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया है. पूरे अमेरिका कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार के करीब हो गई है. उसका सबसे बडा शहर न्यूयॉर्क कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बन चुका है. अमेरिका का इतना बुरा हाल नहीं होता अगर उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक जिद पर नहीं अड़े होते. ट्रंप ने अर्थव्यवस्था का हवाला देकर पूरे देश तो दूर, किसी शहर में भी लॉक डाउन नहीं किया. इससे कोरोना का संक्रमण बढ़ता गया. इस वीडियो में देखें एक वायरस एक महाशक्ति देश अमेरिको को कैसे लाचार बना दिया है.