बॉलीवुड ही नहीं, राजनीति और समाज के लिए भी गुरुवार का दिन बेहद शोक का दिन है. जिस सितारे को जमाने ने बड़े परदे पर खलनायक से नायक बनते देखा, फिर नायक को महानायक बनने से पहले संन्यासी बनते देखा, फिर संन्यासी को हीरो बनते और हीरो को नेता-मंत्री बनते भी देखा, वो विनोद खन्ना चिर निद्रा में सो गए. एक फिल्म में उनका नाम अमर था तो उनकी यादों में देखिए 10 अमर कहानियां.