scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष : जब जवानों ने ले ली हिम समाधि!

विशेष : जब जवानों ने ले ली हिम समाधि!

जब फुटबॉल के बड़े-बड़े मैदान की तरह बर्फ की सिल्लियां टूटकर गिरने लगें, जब अचानक कई फीट तक बर्फ ही बर्फ जमा हो जाए, जब बदन में सूई की तरह चुभने वाली बर्फ तूफान बनकर उमड़ने लगे तो इसे बर्फीला तूफान यानी एवलांच कहते हैं. दो दिन में कश्मीर की घाटी ने ऐसे चार-चार घातक एवलांच का सामना किया.सामने दुश्मन हो तो वीर जवानों के लिए लड़ना आसान होता है, लेकिन जब कुदरत ही रास्ता रोककर खड़ी हो जाए, तब वह जंग मौत को गले लगाकर जीती जाती है. देश की सुरक्षा के लिए जो वादा किया था, उसे निभाते हुए 15 जवानों ने हिम समाधि ले ली.

Advertisement
Advertisement