जिस तरह मेडिकल साइंस में जहर को जहर का इलाज ढूंढा जाता है. जिस तरह लोक जीवन में कांटे को कांटे से निकाला जाता है. उसी तरह दिल्ली विधानसभा चुनावों में किरण बेदी को आगे करके बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल का मुकम्मल जवाब खड़ा किया है.