कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी का जश्न सिर्फ दो दिन में धुमिल पड़ गया. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता तो गंवाई ही, गुजरात में भी 22 साल बाद जीत के सपने चकनाचूर हो गए. बीजेपी को चुटकी लेने का मौका मिल गया कि राहुल के लिए तो सिर मुड़ाते ही ओले पड़े. ऐसे में राहुल की चुनौती भविष्य के चुनावों को लेकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना है. लेकिन ताजा हार से राहुल का रास्ता मुश्किल लग रहा है.