भीमा कोरेगांव में एक तारीख को लगी आग अब पूरे महाराष्ट्र में फैल गई. पुणे, अकोला, औरंगाबाद और ठाणे से लेकर मुंबई तक में हालात बेकाबू हो गए. पुलिस हर जगह तमाशा देखती रही और सरकार खामोश बैठी रही. और अब आलम ये है कि महाराष्ट्र जाति की ज्वाला में धधक रहा है.