अगर तस्वीरें असत्य नहीं बोलतीं तो एक तस्वीर बहुत कुछ कह रही है. अब तक खादी की सबसे बड़ी पहचान महात्मा गांधी थे. भले ही घुटने तक की एक धोती में अपना गुजारा करते थे, लेकिन खादी ग्रामोद्योग आयोग के इस साल के कैलेंडर और डायरी पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. यानी गांधी गायब.विपक्ष के नेता आरोप लगा रहे हैं कि ये जानबूझ कर किया गया, लेकिन सरकार का कहना है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, पहले भी ऐसा होता रहा है. विशेष की इस कड़ी में देखिये खादी के गांधी के बदलने की कवायद पर खास पेशकश...