बांग्ला में कहते हैं कि कोरबो...लोड़बो...जीतबो.... पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी अपने जुझारु तेवर से इस कहावत को सही साबित कर दिखाया था. लेकिन बतौर मुख्यमंत्री अब वो लड़ने की ही मुद्रा में दिखती है. इस वक्त शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई जांच पर सवाल उठाकर वो धरने पर बैठी हैं. दीदी सत्ता में हैं लेकिन तेवर विरोधी वाले हैं. देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट केंद्र सरकार के खिलाफ ममता की दीदी'गीरी!