scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: सितंबर में बर्बादी की रिकॉर्डतोड़ बारिश

विशेष: सितंबर में बर्बादी की रिकॉर्डतोड़ बारिश

जाते हुए मॉनसून ने मार डाला. तीन दिन की बारिश से ऐसी तबाही मची कि त्राहिमाम त्राहिमाम मच गया. सितंबर में सामान्य तौर पर 109.3 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार 224.8 मिमी बारिश हुई है यानी 105 फीसद ज्यादा. इस बारिश ने बीते आठ साल का रिकॉर्ड तोड दिया है. ये खतरा आगे भी है क्योंकि अभी दो दिन और भयंकर बारिश के आसार हैं.

heavy rain in north india. Yamuna river is flowing above the danger level in the capital.

Advertisement
Advertisement