बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई घोटाले के आरोपों की नई किस्त ले आई है. सीबीआई ने रेलवे होटल टेंडर केस में लालू और उनके परिवार के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है. लालू समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. पटना में राबड़ी और तेजस्वी से घंटो पूछताछ भी हुई. घोटालों के दलदल में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 21 साल से धंसे हैं. तब चारा घोटाला था, अब लारा घोटाले का आरोप लगा है. लारा यानी लालू राबड़ी प्रोजेक्ट, जिस पर पटना में बने रहे मॉल के लिए गड़बड़ घोटाले का सवाल उठा है.