विकास के विज्ञान और विज्ञान के विकास के बीच विनाश की इन तस्वीरों को देखकर किसी का भी दिल बैठ जाएगा. हमने अपनी धरती का ऐसा हाल किया है कि धड़कनों को सांस की कमी पड़ गई है. ना सुबह सुबह लगती है, और ना दोपहर दोपहर. धुएं की परत ने जैसे सूरज से बैर साध लिया है. यमुना दिल्ली से आगरा जाने वाले यमुना एक्स्प्रेस पर भी यही हुआ. एक गाड़ी बीच में क्या रुकी. पीछे आती हुई दस गाड़ियां एक दूसरे में घुसती चली गईं. देखें विशेष की खास पेशकश...