संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद नाजुक मोड़ पर पहुंचता दिखाई दे रहा है. करणी सेना फिल्म रिलीज रोकने के लिए जान देने पर उतारू हो गई है. करणी सेना के चीफ ने कहा, दीपिका पादुकोण एक नाचने वाली है. फिल्म में राजपूत रानी की गलत छवि पेश की गई है. अगर फिल्म रिलीज हुई तो हम सिनेमाघर जला देंगे. देशभर में करणी सेना समेत कई राजपूत संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में भी सेना कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर गुस्सा जाहिर किया.