पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा के चुनावी साल में अपना एक तुरुप का बड़ा पत्ता चल दिया है और वो भी महारैली की शक्ल में. शनिवार को ममता कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में रैली करने जा रही हैं. इस रैली के जरिए वह सिर्फ अपनी पार्टी की नहीं, बल्कि समूचे विपक्ष की शक्ति का मुजाहिरा करने जा रही हैं. इस रैली का मकसद बीजेपी को सियासी मात देना है. हालांकि, विपक्षी नेताओं के इस महाकुंभ का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिस्सा नहीं बनेंगे. हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत लगभग गैर एनडीए दलों के सभी नेता ममता के मंच पर नजर आएंगे.
The stage is all set for Mamata Banerjee grand show of strength at Kolkata Brigade Parade Ground on Saturday. Leaders from nearly twenty opposition parties will attend Trinamool Congress United India rally. While Congress president Rahul Gandhi will be conspicuous by his absence, the party will be represented by Mallikarjun Kharge and Abhishek Manu Singhvi.