डेरा सच्चा सौदा का वो आश्रम जिसे राम रहीम ने अपनी रंगनगरी बनाई थी, उसे अब कंकाल कोठी कहा जा रहा है. खबर है कि राम रहीम के उसी आश्रम की जमीन के नीचे करीब 600 लोगों को दफन किया गया है और अगर खुदाई हुई तो ये नरकंकाल राम रहीम के पाप का पर्दाफाश करेंगे. देखें यह खास रिपोर्ट...