scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: 2019 का चुनाव दमदार, जमकर स्टार वार!

विशेष: 2019 का चुनाव दमदार, जमकर स्टार वार!

भारत में जितना क्रेज होता है फिल्म स्टार्स का, उतना ही क्रेज होता है क्रिकेटर्स का. अगर बात ऐसे क्रिकेटर की हो जो दो बार का विश्व कप चैंपियन हो, और जो अक्सर पाकिस्तान को ट्विटर पर उसकी हैसियत बताता हो तो उसका क्रेज थोड़ा बढ़ ही जाता है. जी हां, बात हो रही है दिग्गज क्रिकेटर और अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर की. जब गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास लिया तो उन्होंने राष्ट्रवाद का हाथ थाम लिया. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या क्रिकेट की तरह उनकी राजनीतिक भी चमक पाती है या नहीं? देखिए आज तक का यह खास कार्यक्रम विशेष.

A month after joining the Bharatiya Janata Party (BJP), the saffron party fielded the cricketer turned politician from East Delhi seat for the ongoing Lok Sabha elections on Monday. Ever since he retired from cricket in December 2018, Gautam Gambhir has been very vocal about his support to the ruling party at the Center, and has often lauded and defended the policies and decisions taken by the BJP. Watch this Special Show.

Advertisement
Advertisement