बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान. शोहरत की खान, कामयाबी की खान तो बदनामी की भी खान. उनकी नेकदिली चर्चा में रहती है, तो उनकी बदनामी भी सिर चढ़कर बोलती है. साढ़े 12 साल पहले सलमान की जिंदगी पर हिट एंड रन केस भी एक कलंक की तरह आया था. अब इस केस में सुनवाई पूरी हो चुकी है. फैसले की तारीख भी अदालत में मुकर्रर कर दी है-6 मई.