सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेते हुए सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. पाक ने पिछले दिनों कायरतापूर्ण हरकत करते हुए जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी. साथ ही सीमा पार से पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. इन्हीं हरकतों का जवाब देने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर आतंक विरोधी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने 9 मई को नौशेरा में 10 पाकिस्तानी पोस्टों को तबाह किया, तो वहीं 20-21 मई को नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेना ने एक 30 सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें 10 पाकिस्तानी चौकियों को तबाह होते दिखाया गया है. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि उनकी चौकियों पर कोई हमला नहीं हुआ.