चित्तौड़ की सबसे ओजस्वी और प्रभावशाली रानी पद्मावती पर फिल्मी विवाद और घमासान जारी है. इस क्रम में अब बात उनके इतिहास पर आ गई है. जिस चित्तौड़ के किले में रानी का इतिहास सुरक्षित है, अब वही से बदलाव की धमक सुनाई पड़ने लगी. वहां लाइट एंड म्युजिक शो में अब ये नहीं दिखाया जाएगा कि खिलजी ने रानी पद्मावती को आईने में देखा था. देखें पूरी रिपोर्ट..