पुलिस की वर्दी तो वैसे ही हनक और धमक की दस्तक देती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसे पुलिस अधिकारी को डीजीपी बनाया है, जो अपने चाल, चरित्र और व्यक्तित्व से वाकई योगी है.यूपी के नए डीजीपी सुलखान सिंह के इरादे बुलंद हैं, नीयत पाक-साफ है और अपनी जुबान से भले ना कहें लेकिन रहन-सहन किसी योगी जैसा ही है. 'विशेष' में मिलिए यूपी के वर्दी वाले 'योगी' से.