विशेष में देखिए कि अडिग भारत के तेवरों के सामने कैसे चीन झुका? कैसे अजीत डोवाल के दौरे के बाद चीनी तेवरों में नरमी आ गई? उन्होंने डोकलाम प्रकरण पर कैसे काबू किया? कैसे भारत समंदर में चीन की दादागीरी से निपटा? कैसे जहां भारत पहले भारत को डराने की कोशिश में लगा था और युद्धाभ्यास कर रहा था और अब वह शांत पड़ गया है.