scorecardresearch
 
Advertisement

गौ हत्या पर ओवैसी और स्वामी की टक्कर

गौ हत्या पर ओवैसी और स्वामी की टक्कर

गौ हत्या पर तनी सियासी तलवारों के बीच एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान से नया धमाका हुआ है. धारदार जुबान वाले ओवैसी ने बीजेपी पर दोहरेपन का आरोप लगाया है.गाय की सुरक्षा के सवाल पर सख्त कानूनबंदी के इस दौर में हर सियासी खेमे से एक से बढ़कर एक बयान आ रहे हैं. गुजरात में गौ हत्या पर उम्रकैद का कानूनी प्रावधान करने वाली रूपानी सरकार कह रही है गायों की सबसे बड़ी संरक्षक वही है और गुजरात के सख्त कानून का यूपी की जीत से कोई लेना-देना नहीं है.उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह गौ हत्या करने वालों को सीधे लटका देने का सार्वजनिक फरमान सुना रहे हैं. यानी गौ सुरक्षा को लेकर सीधी टक्कर हो रही है. ओवैसी जैसे नेता बयानों से टक्कर दे रहे हैं तो सत्ता में बैठी पार्टियां कानून बनाकर पाबंदी को पुख्ता कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement