मॉनीटर मोदी... जी हां, पीएम मोदी अब मॉनीटर मोदी हो गए हैं. देश में कहां कौन सी सरकारी योजनाओं का फायदा किसे मिल रहा है, मिल भी रहा है या नहीं, ये नरेंद्र मोदी की एक क्लिक पर है. मोदी सरकार के 15 अहम मंत्रालयों का काम अब डैशबोर्ड पर आ गया है. यानी अब तकनीक के जरिए सरकार सीधे समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सकती है.सरकार की योजनाओं का फायदा समाज के आखिरी इंसान तक पहुंचे, बिना भ्रष्टाचार के पहुंचे, सही मायने में जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा सिस्टम ही बदल डाला है. जिसके तहत अब कोई फर्जीवाड़ा नहीं चल पाएगा. कागजातों में हेराफेरी नहीं चल पाएगी. दलालों और बिचौलिए इस सिस्टम के आसपास भी नहीं फटक पाएंगे. अफसर फर्जी तरीके से कामकाज की प्रगति नहीं दिखा पाएंगे. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों के पास है वो जादुई फार्मूला, जिसके जरिए वो एक क्लिक पर सारी योजनाओं की प्रगति की सीधी तस्वीरें देख लेंगे.