भूकंप ने देश की राजधानी दिल्ली में डर का अंधेरा भर दिया. वैसे इस भूकंप का एपिसेंटर उत्तराखंड में था लेकिन इसका असर देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी देखा गया. इसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 5.5 आंका गयी है लेकिन जिस वक्त भूकंप आया, उसका कंपन काफी तेज और डराने वाला था.