दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी बगदादी हिंदुस्तान को अपने आतंक का शिकार बनाना चाहता है. उससे प्रभावित होकर कुछ नौजवान आतंकी भी बन जाते हैं. लखनऊ में मारा गया सैफुल्ला भी उनमें से ही था. सैफुल्ला के पिता की देशभक्ति बताती है कि हिंदुस्तान में बगदादी की दाल नहीं गलने वाली है. बेटा आतंकी निकला तो पिता ने उसे देशद्रोही बताकर उसकी लाश लेने से ही मना कर दिया.