एक फिल्मी गाना है कि ऐसा पहली बार हुआ है सत्रह अठरह सालों में. ये मुहब्बत का अफसाना है लेकिन राजनीति और कूटनीति की मोदी चाल तो यही बताती है कि ऐसा पहली बार हुआ है सत्तर-अस्सी सालों में. नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इजरायल की भी यात्रा की और अब फिलीस्तीन पहुंच रहे हैं. दोनों देशों के लिए शांति का पैगाम लेकर.