scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: जया प्रदा के बीजेपी में शामिल होने की इनसाइड स्टोरी

विशेष: जया प्रदा के बीजेपी में शामिल होने की इनसाइड स्टोरी

बीजेपी का चुनावी कमल खिलाने के मकसद से एक और फिल्मी अभिनेत्री ने उसका दामन थाम लिया है. कभी मुलायम सिंह की पार्टी से दो बार रामपुर की सांसद बनने वालीं जया प्रदा अब बीजेपी में हैं और उसी रामपुर से चुनाव लड़ेंगी. जया प्रदा रामपुर से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को टक्कर देंगी, जिनसे उनकी अदावत 2009 से चल रही है. जया प्रदा को ऑस्कर जीतने वाले महान फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे ने कभी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना था. तेलगू से हिंदी फिल्मों में होते हुए ये जया प्रदा राजनीति में आईं और इस चुनावी घमासान से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गईं.

Veteran actoress and former MP Jaya Prada joined the Bharatiya Janata Party. The party announced that she will contest the upcoming Lok Sabha elections from the Rampur constituency in Uttar Pradesh. She was elected in 2004 and 2009 from Rampur on a Samajwadi Party ticket. She will now contest against Samajwadi Partys Azam Khan.

Advertisement
Advertisement