पुलवामा में जैश के आतंकी हमले और अपने 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से गुस्साई वायुसेना ने पाकिस्तान में तीन आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. लेकिन उसके बाद इस एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगे जाने लगे. अब खबर है कि वायुसेना ने सरकार को सबूत सौंप दिए हैं. तो सवाल ये कि क्या उरी कांड के बाद वाली सर्जिकल स्ट्राइक की तरह इस बार भी सबूतों का टाइम आएगा.
After terror attack in Pulwama, the Air Force takes action and does airstrike in Balakot in Pakistan. After the airstrike many political leaders are asking for proof. Air force has submitted proof to government. Now the question arises that will the time for proof will come just like after surgical strike.