फलक को जिद है कि वो बिजलियां यहीं गिराएंगे... हमें भी जिद है कि हम आशियां यहीं बनाएंगे. अगर पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने का नापाक मनसूबा बनाया है तो हमारे जांबाज जवानों ने भी उनको नेस्तनाबूद करने की ठान ली है. इस जंग में कइयों ने शहादत पेश की. उनमें ही एक मेजर केतन शर्मा हैं जो सोमवार को अनंतनाग में आतंकवादियों से एनकाउंटर में शहीद हो गए थे. उनका शव उनके शहर मेरठ में लाया गया तो पूरा शहर उनके घर के सामने उमड़कर सिमट गया.
Thousands joined Major Ketan Sharma final journey as his mortal remains were brought to his hometown Meerut, Uttar Pradesh on Tuesday. Major Ketan Sharma was martyred in an encounter with militants in Anantnag district of Jammu Kashmir. Today Thousands turned up to pay tribute to him. The officer was killed in an encounter in Achabal area on Monday. Watch video for more details.