1699 दिन! ये आसाराम की वो काल गणना है, जिसमें कैद के सिवा कुछ भी नहीं. वो संत, जो अपने 400 आश्रमों और करोड़ों भक्तों के साथ आस्था और अपनी अराधना की अलख जगाता था, वो 1699 दिन पहले अपराधियों की जमात में खड़ा हो गया. आसाराम आज जेल में है, मगर फैसले से पहले उसके भक्तों का भरोसा कानून व्वस्था के लिए चुनौती बना हुआ है. देखें- 'विशेष' का ये पूरा वीडियो.