अपने नाम और पहचान के साथ ये खिलवाड़ खुद आसाराम ने किया है. आज के विशेष में देखिए, संत के चोले में उसी झांसेबाज के पैंतरे, जिसकी बदौलत इस बालात्कारी ने अपने पाप छिपाने की कोशिश की. लेकिन वो कहते हैं न, जब पाप का घड़ा भर जाता है, तो फूटते देर नहीं लगती.