scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: चुनावी मैदान में 'जाति-गोत्र' पर दंगल

विशेष: चुनावी मैदान में 'जाति-गोत्र' पर दंगल

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की लड़ाई है. इस लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति उछल आई तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जाति और गोत्र भी. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी इतनी तेज है कि इसकी आंच 2019 के लोकसभा चुनाव तक जाएगी. इसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बखूबी जानते हैं कि इन राज्यों की जीत और हार 2019 के दिल्ली विजय में अहम भागीदारी निभाएगी. इसलिए इस जीत को पक्का करने के लिए हर दांव आजमाया जा रहा है.

Amid the intense poll battle underway in five states, the Congress chief on Tuesday responded to the Bharatiya Janata Party (BJP) on its demand for wanting to know his gotra. He responded stating that I am a Kaul Brahmin, my gotra is Dattatreya.

Advertisement
Advertisement