धर्म की मर्यादा अधर्म के दंगे में टूट रही हैं. नहीं तो बिहार से बंगाल तक नफरत और हिंसा की आग नहीं धधक रही होती और ये सब कुछ हो रहा है भगवान राम के नाम पर. वास्तव में भगवान राम के नाम पर उनके भक्त होने का दावा करने वाले जो कुछ कर रहे हैं, वो उनको बदनाम करने वाली हरकते ही हैं. निशांत चतुर्वेदी के साथ देखिए विशेष.....