जिस प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बेताब रहते हों, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने को कितना बेकरार रहते हैं. इसीलिए दुनिया इधर से उधर हो जाए, हर साल 17 सितंबर को वे अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए अहमदाबाद के उस 10X10 के कमरे में जरूर जाते हैं, जहां उनकी मां हीरा बा रहती हैं. ये तस्वीरें हर हाल हमें याद दिलाती हैं कि प्रधानमंत्री भी एक बेटा होता है.