दिल्ली में 15 साल राज करने के बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. पार्टी चुनावी मैदान में लगभग किनारे है, जबकि सीधी टक्कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. 'आप' एक बार फिर केजरीवाल को सीएम उम्मीदवार बता चुनाव लड़ रही है कि बीजेपी नरेंद्र मोदी के सहारे मैदान में है. यानी राजनीति के मैदान में इस बार प्रतिष्ठा दांव पर है.
vishesh: BJP congress and AAP who will win in delhi election