उत्तराखंड में अपनी और अपनी पार्टी बीजेपी की किरकिरी करवा कर पार्टी से निष्कासित चल रहे उत्तराखंड के सबसे विवादित विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वो किसी से मारपीट के मामले में नहीं बल्कि शराब के नशे में एक दो नहीं बल्कि 4-4 तमंचों के साथ डिस्को करते दिख रहे है. उत्तराखंड से विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन के वायरल वीडियो की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है. बीजेपी प्रचार प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि प्रणव चैम्पियन के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है. वे तीन महीने के लिए निलंबित किए गए हैं. आज जो वीडियो सामने आया है, उसकी हम निंदा करते हैं. प्रणव चैंपियन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
Uttarakhand BJP MLA Kunwar Pranav Singh Champion, who was already under a suspension for his misbehavior, may now be handed a permanent suspension by the party after a video of him dancing and brandishing guns went viral. The viral video of MLA Kunwar Pranav Singh drinking and dancing and flashing weapons have gone viral. After which a show cause notice have been issued for him. The BJP Uttarakhand has written to the central leadership that they recommend a six years permanent suspension for Kunwar Pranav Singh Champion.