कोरोना वायरस का कहर इतना बड़ा है कि देश में 230 से ज्यादा मरीज हो गए हैं. इसके खिलाफ जागरुकता की बात करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आना पड़ा. लेकिन बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने इतनी गंभीर बीमारी बल्कि कहिए कि महामारी पर घोर लापरवाही कर दी. लंदन से लौटीं पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गई. कनिका खुद ही संक्रिमत नहीं हुई हैं, उनके परिवार में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बात यहीं तक सिमट कर नहीं रह पाई. कनिका लंदन घूमकर आईं. इसके बाद लखनऊ पहुंचे. वहां एक भव्य और बड़ी शानदार पार्टी में शामिल हुई थीं. अब कनिका के साथ से उस पार्टी में कितने लोग वायरस से संक्रमित हुए होंगे, इसका अंदाजा करके प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. बता दें कि जिस पार्टी में कनिका कपूर गई थी उसमें बीजेपी सांसद, मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री तक शामिल ते. अब उसका डर ससंद तक पहुंच गया है. देखिए विशेष में पूरी रिपोर्ट.