अपना पेट काटकर ये देश दुश्मनों से अपनी रक्षा के लिए हजारों करोड़ में बड़े- बड़े हथियार खरीदता है, लेकिन उन हथियारों को धार देने की जिम्मेदारी जिनकी है, अगर वही गद्दारी पर उतर आएं तो क्या होगा? यूपी एटीएस ने सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के प्रोजेक्ट से जुड़े एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया जिसपे आरोप है कि उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की.
Engineer employed with BrahMos Aerospace,arrested for espionage, was in touch with Pakistani females