तो क्या दिल्ली के फांसीघर में नौ लोगों का क़त्ल हुआ था और दो से तीन ने खुदकुशी की थी? इस दहलानेवाली वारदात के ठीक बारह दिन बाद पहली बार दिल्ली पुलिस ने अपनी चुप्पी तोड़ी. पुलिस ने मौत की वजह, जांच, सबूत, गवाह और डायरियों के बारे में तफ्सील से जानकारी दी. लेकिन इसके बावजूद मौत के कारणों को लेकर खुद दिल्ली पुलिस अभी खुल कर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हालांकि उसने एक बात साफ कर दी है कि इन ग्यारह मौतों के पीछे अब तक किसी तांत्रिक या बाबा की कोई भूमिका नहीं है.