गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार एक महिला डेयरडेविल देखने को मिलेगी. यानी कि बाइक पर जो करतब अब तक आपको पुरुष करते नजर आते थे वो अब एक महिला करती नजर आएगी. और केवल इतना ही नहीं है, जैसा कि कहा जाता है कि एक नहीं दो- दो मात्राएं, नर से बढ़कर नारी कुछ ऐसा ही आपको पूरी परेड में देखने को मिलेगा. भारतीय सेना की पहली महिला डेयरडेविल शिखा सुरभि से मिलें. देखें- ये पूरा वीडियो.
For the first time in the history people of India will witness to see a lady daredevil on Republic Day. Captain Shikha Surabhi, a female officer, will be leading the Army Daredevils Motorcycle Display team for the first time, comprising 33 men riding nine bikes in a pyramid formation. Captain Shikha will be seen saluting the guests while riding a bike and the entire Daredevils contingent will be led by Major Manpreet Singh.