इस देश में एक जांच एजेंसी हुआ करती थी. अब भी है लेकिन पहले वो दूसरे के अपराधों की जांच करती थी लेकिन इन दिनों उसे घरेलू जांच से ही फुर्सत नहीं. मंगलवार रात भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर दोनों को सरकार ने छुट्टी कर दी. नागेश्वर राय को अंतरिम निदेशक बना दिया गया. लेकिन सुबह होते होते इस कथा में इतने किरदार जुड़ गए कि सरकार के तोते उड़ गए.
There was an investigation agency in this country. It is still here, but earlier it used to check the crimes of others.