2019 के चुनावी समर से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में थकी-हारी कांग्रेस में जान फूंकने और जीतने की मुश्किल चुनौती प्रियंका के सामने है. कांग्रेस के दफ्तर में अब महासचिव के रूप में प्रियंका गांधी के नाम की पट्टी लग गई, कमरा मिल गया. कहा जा रहा है कि उन्हें वही कमरा मिला है जिसमें कभी राहुल गांधी बैठते थे. प्रियंका ने अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करके मंत्रणा की और अब आगे की चुनौती उनका इंतजार कर रही हैं. ये चुनौती है उत्तर प्रदेश में करिश्मा करने की ताकि राहुल गांधी का पीएम बनने का सपना साकार हो सके.